Haryana: हरियाणा के नूंह (Nuh) में फिर से हिंसा हो गई है. दरअसल, नूंह के इदाना गांव में पुलिस (Haryana Police) ने छापेमारी की, जिस वजह से भारी हंगामा हो गया. शनिवार को पंजाब से आई एक संदिग्ध गाड़ी के वजह से पुलिस ने गांव में छापा मारा था. इसी दौरान, ग्रामीणों ने पुुलिस पर पथराव कर दिया और हवा में फायरिंग की. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों को कोई चोट नहीं आई, हालांकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. 13 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया. <br /> <br />#nuh #nuhpolice #nuhhinsa #nuhharyana #breakingnews #violencenews <br />#nuhviolence<br /><br />~HT.410~PR.88~ED.276~